ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया एसपी ने किया परवत्ता, रंगरा और खरीक थानाध्यक्ष को पुरस्कृत, एससीएसटी को स्पष्टीकरण

नवगछिया एसपी ने किया परवत्ता, रंगरा और खरीक थानाध्यक्ष को पुरस्कृत, एससीएसटी को स्पष्टीकरण
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। स्थानीय न्यू पुलिस लाइन में एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि ओवरऑल प्रदर्शन में परवत्ता थाना प्रभारी पंकज कुमार ने प्रथम, रंगरा ओपी प्रभारी बिट्टू कुमार कमल ने दूसरा और खरीक थाना प्रभारी सूबेदार पासवान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं रविवार को विशेष छापेमारी अभियान में किसी तरह की छापेमारी नहीं करने पर एससीएसटी थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। एसपी ने कहा कि एससीएसटी थाने में कई केस लंबित हैं और कई फरार चल रहे हैं। ऐसी स्थिति में उन्होंने किसी प्रकार की छापेमारी नहीं की। जबकि भवानीपुर ओपी थानाध्यक्ष ने रविवार को एक गिरफ्तारी की है, जिसके कारण उन्हें रिवार्ड दिया गया। एसपी ने कहा कि पिछले माह कुल 197 मामले दर्ज हुए और लगभग 200 मामलों का निष्पादन किया गया है, जो संतोषजनक नहीं है। एसपी ने कहा कि बीते दो-तीन माह से आशातीत तरीके से कांडों का निष्पादन नहीं किया जा रहा है। थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया गया है कि ऐसे मामलों में वे अनुसंधानक से बात करें, उनकी परेशानी को दूर करें, अगर फिर भी वे काम नहीं करते हैं तो ऐसे अनुसंधानकों पर कार्रवाई की जाएगी।