ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल के 13वें वार्षिकोत्सव पर बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मन मोह लिया

मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल के 13वें वार्षिकोत्सव पर बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मन मोह लिया
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। शहर से सटे भवानीपुर गांव स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल का मंगलवार को 13वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप मे भवानीपुर पंचायत के मुखिया मुकेश शर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष कांतेश कुमार, राजद के नगर अध्यक्ष तनवीर बाबा, जदयू के उपाध्यक्ष अजीत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वहीं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत वेलकम डांस, चूड़ी जो खनके सहित दर्जनों रिकार्डिंग डांस के अलावे वृद्धाश्रम और शहीद आर्मी का बेहतरीन ड्रामा भी प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। सभी प्रतिभागियों को अतिथियों व विद्यालय प्रबंधन समिति द्बारा पुरस्कृत भी किया गया। 
मौके पर बेस्ट टीचर्स एवार्ड के लिए ऋषभ झा, आशीष कुमार, कविता, आशा रानी तथा सोनी कुमारी को भी ट्रॉफी भेंट किया गया। दूसरी तरफ गणतंत्र दिवस पर सती बिहुला पर आधारित झांकी प्रदर्शन के लिए पंचायत के मुखिया मुकेश शर्मा ने विद्यालय के प्राचार्य विश्वास झा को पुरस्कृत किया। वहीं प्राचार्य ने बताया कि इस स्कूल में किसी भी बच्चे से मंथली फीस नहीं ली जाती है। सभी बच्चे निशुल्क पढ़ते हैं। मौके पर निदेशक शिखा कुमारी, शुभम कुमार, गौरव कुमार, सौगंध साह, अबोध कुमार, मौसम कुमारी के अलावे सैकड़ों अभिभावकों व ग्रामीणों की मौजूदगी रही।