ब्रेकिंग न्यूज: विश्व हिंदू परिषद के नवगछिया अध्यक्ष प्रवीण भगत गंभीर रुप से घायल, स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त
नवगछिया। विश्व हिंदू परिषद के नवगछिया अध्यक्ष सह भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं स्थानीय संस्कृत कॉलेज के सचिव प्रवीण भगत का स्कॉर्पियो वाहन एक भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया है। जिसमें प्रवीण भगत और उनका चालक जयजयराम गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। यह हादसा कटिहार जिले के समेली NH-31 स्थित बखरी मोड़ के पास हुआ, जब स्कॉर्पियो की हाइवा से सीधी टक्कर हो गई। दोनों को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली में भर्ती कराया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशासन मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक इलाज के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया है। इस दुर्घटना के बाद पूरे इलाके में खलबली मच गई, और प्रशासन घटना की जांच में जुट गया है। घटना दिन के 10 :30 बजे के आसपास की बताई जा रही हैं ।