ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शिव शिष्यता के जनक और शिव चर्चा के संस्थापक साहब हरीन्द्रानंद जी का निधन


शिव शिष्यता के जनक और शिव चर्चा के संस्थापक साहब हरीन्द्रानंद जी का निधन
नव-बिहार समाचार। शिव शिष्यता के जनक और शिव चर्चा के संस्थापक 70 वर्षीय साहब हरीन्द्रानंद जी ने आज दिनांक 04/09/2022 को सुबह 3 बजे अपना शरीर त्याग दिया है. साहब का पार्थिव शरीर उनके निवास स्थल A-17, SEC-2, HEC, DHURWA, (पुरानी विधानसभा के पीछे, गेट  नंबर -1) राँची में आज सुबह 11 बजे से संध्या 5 बजे तक लोगों के दर्शनार्थ रखा जायेगा, पुनः कल यानि 05/09/2022 को सुबह 6 बजे से 11 अपराह्न तक लोगों के दर्शनार्थ रखा जायेगा.

शिव शिष्य परिवार के संस्थापक साहेब हरिन्द्रानंद को दिल का दौरा पड़ने के बाद गंभीर स्थिति में रांची के पास धुर्वा के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां चिकित्सकों द्वारा लगातार नजर रखी जा रही थी. उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया. उन्हें बुधवार की रात सांस लेने में दिक्कत हुई थी. सीना में तेज दर्द की शिकायत के बाद गुरुवार की सुबह उन्हें अस्पताल लाया गया था. वे दिल के पुराने रोगी थे.

साहेब हरिन्द्रानंद ने बिहार प्रशासनिक सेवा के रूप में करियर की शुरुआत की थी. बाद में वे झारखंड सरकार में संयुक्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए. "शिव आज भी गुरु हैं" का आह्वान कर समाज के वंचित जमात के बड़े तबकों को आध्यात्मिक आंदोलन से जोड़ा. साहेब हरिन्द्रानंद शिव शिष्य परिवार से झारखंड, बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल और नेपाल के तीन करोड़ से अधिक साधक जुड़े हैं. साधकों को शिव चर्चा का मंत्र देने वाले साहेब हरिन्द्रानंद ने रांची में वर्ष 1982 से यह क्रम आरंभ किया था. ग्रामीण और शहरी इलाकों में महिलाएं ज्यादा सक्रियता से आज भी मंडली चलाती हैं.