नगर पंचायत चुनाव में किसके सिर ताज बंधेगा, इसका फैसला शनिवार को सुबह 11 बजे तक हो जाएगा। प्रशासनिक स्तर से भी मतगणना की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। ईवीएम से वोटिंग के कारण सभी वार्डो के परिणाम दो से तीन घंटे के अंदर आ जाने की संभावना है। अधिकांश वार्डो में दो व तीन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला दिख रहा है। परिणाम को लेकर सभी प्रत्याशियों सहित मतदाताओं की धड़कनें भी तेज हो गयी है। वोटिंग रूझान ने खास कर निवर्तमान पार्षदों के होश ठिकाने लगा रखे हैं। मतगणना को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। जहां पर गिनती के दौरान कड़े सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं। सुबह छह बजे तक सभी मतगणना कर्मी केंद्र पर योगदान कर लेंगे। मतगणना कार्य को लेकर प्रेक्षक भी तैनात किया गया है। चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी साह अनुमंडल पदाधिकारी भी वहां मौजूद रहकर मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया को पूरा कराएंगे।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980