नव-बिहार समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय एवं इसके अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों में कर्मियों की चल रही हड़ताल के कारण काफी छात्र-छात्राएं पार्ट 3 का परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए थे। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को एक दिन और परीक्षा फॉर्म भरने का आज का अंतिम दिन का मौका दिया है।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि स्नातक 2020-23 पार्ट 3 का परीक्षा फॉर्म 19 सितंबर को लेट फाइन के साथ कॉलेज में भरा जाएगा। इसे लेकर विश्वविद्यालय से नोटिस जारी कर दिया गया है। साथ ही सारे कॉलेज को भी पत्र भेजा गया है। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि विश्वविद्यालय के वेबसाइट से स्टूडेंट परीक्षा फॉर्म डाउनलोड कर फॉर्म भरकर लेट फाइन के साथ अपने-अपने कॉलेज में जमा कर सकते हैं।