मार्शल आर्ट के तहत ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का हुआ आयोजन
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। ताइक्वांडो हाँल नवगछिया में सोमवार को भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में मार्शल आर्ट ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन किया गया। टेस्ट के मुख्य निर्णायक घनश्याम प्रसाद ( राष्ट्रीय रेफरी सह जिला महासचिव) थे। इस अवसर पर ताइक्वांडो कोच जेम्स, मो नाजिम, अमित कुमार, वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी बालकृष्ण पंसारी, कंचन सिंह आदि उपस्थित थे। मीडिया प्रभारी विकास चौरसिया ने बताया कि टेस्ट में उतीर्ण खिलाड़ियों को बिहार ताइक्वांडो संघ के द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उतीर्ण खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :- रेड वन बेल्ट - नंदन कुमार।
ब्लू बेल्ट - युवराज कुमार।
ग्रीन वन बेल्ट - आदित्य कुमार, पीयूष कुमार, चितरा कुमारी।
येलो बेल्ट - सोनम कुमारी, जसवंत देव, कुमार अभिनव।