ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में गणपति बप्पा का चार दिवसीय 24वां वार्षिक महोत्सव हुआ प्रारंभ

नवगछिया में गणपति बप्पा का चार दिवसीय 24वां वार्षिक महोत्सव हुआ प्रारंभ 
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय हरि महाराज ठाकुरबाड़ी रोड में गणपति बप्पा का चार दिवसीय 24वां वार्षिक महोत्सव प्रारंभ हो गया। जिसमें खास सजावट के साथ साथ भगवान गणेश पूजा की विशाल प्रतिमा को मनोहर रुप दिया गया है।  
गणेश सेवा समिति के संयोजक अमित चिरानियां ने बताया कि सोमवार को प्रतिमा स्थापना एवं पूजन के साथ ही कथा का आयोजन किया गया। वहीं मंगलवार को गणपति बप्पा को छप्पन भोग लगाया गया। जबकि बुधवार को सुबह 1008 नामों के साथ दूर्वा अर्पण और संध्या 6 बजे से 111 दीपों से भक्तों के साथ महाआरती की जायेगी। चौथे दिन हवन, नगर भ्रमण और मटकी फोड़ आयोजन के बाद प्रतिमा विसर्जन कर दी जाएगी।आयोजन को सफल बनाने में कमिटी के अमित चिरानिया, रत्न सिंह, शंभू चिरानिया, गोलू चिरानिया, रमेश चिरानिया, दिव्यास केडिया, अतन सिंह, संतोष सिंह, शंकर सिंह, दिनेश केडिया इत्यादि सदस्य एवं श्रद्धालु लगे हैं।