भागलपुर के रास्ते 15 जनवरी से चलेगी अगरतला आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस- रेल मंत्री
नव-बिहार समाचार। भागलपुर के रास्ते 15 जनवरी से अगरतला आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस की शुरुआत होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। रेल मंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के आग्रह पर भागलपुर को राजधानी ट्रेन की कनेक्टिविटी दी गयी है। इसके लिए टिकट का आरक्षण भी शुरू हो गया है। रेलवे ने समय सारणी भी जारी कर दी है।
रेलवे समय सारणी के अनुसार 20501 राजधानी तेजस एक्सप्रेस 15 जनवरी को दोपहर 3:10 बजे अगरतला स्टेशन से खुलेगी और भागलपुर, जमालपुर व पटना होते हुए सुबह 10:50 बजे आनंद विहार स्टेशन पहुंचेगी। आनंद विहार से यह ट्रेन 17 जनवरी को शाम 7:50 बजे खुलेगी और 18 जनवरी को दोपहर 3:40 बजे अगरतला स्टेशन पहुंचेगी। इस मार्ग में कुल 17 स्टेशनों में इस ट्रेन का ठहराव होगा।