ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रानी दियारा के मतदाताओं ने नाव से पहुंच कर किया अपना मतदान

रानी दियारा के मतदाताओं ने नाव से पहुंच कर किया अपना मतदान
कहलगांव। अनुमंडल के रानी दियारा पंचायत के करीब पांच हजार वोटरों में लगभग तीन हजार महिला व पुरुष मतदाताओं ने नाव से पहुंच कर अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने मतदान इस उम्मीद से किया कि संभवतः यह चुनाव उनके विस्थापन के दर्द पर मरहम का काम करेगा। कटाव पीड़ितों के कुल 16 में से 11 बूथों पर दोपहर 12 से एक बजे के बीच गंगा से सटे इलाके के बूथों में जम कर वोट पड़े। पंचायत के करीब 11 वार्ड वर्षों पूर्व गंगा की कोख में समा चुके थे। फिर भी सोमवार को नाव के सहारे करीब डेढ़ हजार लोग मतदान करने पहुंचे, यत्र-तत्र बसे लोग भी अपने बलबूते बूथों तक पहुंचे, गंगा में न सिर्फ इनके घर-द्वार समाये, बल्कि दूसरी जगह बस जाने से कई परिजन भी बिछड़ गये। उन परिजनों से वे मतदान के दौरान मिल कर घंटों बातें भी की।