नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। पुलिस जिला नवगछिया के मुख्यालय शहर नवगछिया स्थित पुलिस चौकी के समीप बीती रात गरीब दास ठाकुरबाड़ी रोड निवासी पंडित रामेश्वर शर्मा उर्फ रामेश्वर महाराज के बंद घर के कई ताले तथा गोदरेज एवं उसके लोकर को तोड़कर लगभग अस्सी हजार रुपए नकद, एक सोने की चैन, लगभग दस चांदी के प्याले और साठ सत्तर चांदी के सिक्के इत्यादि चुरा ले गए।
इस घटना की जानकारी सुबह पड़ोसियों द्वारा घर का ताला टूटा देखा कर गृह स्वामी को दी गई। जो पिछले कई दिनों से घर में ताला लगाकर बाहर गए हुए थे। साथ ही स्थानीय पुलिस को भी जानकारी दी गई है। वहीं गरीब वृद्ध ब्राह्मण के बंद घर में हुई इस बड़ी चोरी की घटना का नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने भी जायजा लिया तथा इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। साथ ही शहर के दर्जनों नागरिकों ने भी इस तरह की चोरी की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से इस घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी की पहचान कर चोरी गए समान और नगद बरामद कराने का अनुरोध किया है।