ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कड़ी सुरक्षा के बीच पीरपैंती में 69 प्रतिशत हुआ मतदान, एसडीएम ने मतदाताओं को दी बधाई

कड़ी सुरक्षा के बीच पीरपैंती में 69 प्रतिशत हुआ मतदान, एसडीएम ने मतदाताओं को दी बधाई
पीरपैंती प्रखंड में सोमवार को नौवें चरण का पंचायत चुनाव का मतदान संपन्न हो गया। सभी पंचायतों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। इस दौरान जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मतदान करने में पुरुषों की तुलना में महिलाएं आगे रही। यहां 41 संवेदनशील व 286 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र थे, इस कारण सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी। ठंड व खेती-किसानी के बावजूद बूथों पर मतदाता सुबह सात बजे तक पहुंच गये थे और वोटिंग शुरू होने के पहले ही कतार में खड़े हो गये थे।

चुनाव के पूर्व मॉक ड्रिल में 30 बूथों पर 33 इवीएम के इयू व बीयू में हुई खराबी के कारण आरओ द्वारा टेक्नीशियन भेज कर बदलवाया गया। इसके कारण इन स्थानों पर आधा घंटा से 45 मिनटों तक मतदान स्थगित रखना पड़ा। डीएम सुव्रत कुमार सेन व वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुरिया ने भी क्षेत्र का दौरा किया। एसडीएम मधुकांत व एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने बाबूपुर बखारपुर (पू) व पश्चिमी, राजगांव अराजी, राजगांव, प्यालापुर, मानिकपुर, पीरपैंती, मोहनपुर मधुबन, कीर्तनिया एकचारी, टपुआ व खवासपुर पंचायतों का दौरा किया। एसडीएम ने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कार्य संपन्न हो जाने पर मतदाताओं को बधाई दी।