अजमाबाद में अग्निपीडि़तों के बीच लायंस क्लब ने खाद्य सामग्री और कपड़ों का किया वितरण, विधायक भी थे मौजूद
राजेश कानोडिया/ नव-बिहार समाचार नवगछिया (भागलपुर)। लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन के तत्वाधान में गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत टिनटंगा दियारा के भीमदास टोला स्थित राजकीय कृत मध्य विद्यालय आजमाबाद में रविवार की सुबह 35 अग्निपीड़ितों के बीच राहत सामग्री के तहत फूड पैकेट एवं कपड़ों का वितरण किया गया। जहां शुक्रवार 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दौरान कुड़े से निकली चिंगारी के बाद गाँव मे आग लग गयी थी। इस भीषण अग्निकांड के दौरान लगभग 35 घर जल गए।
लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के इस राहत वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन कमलेश कुमार अग्रवाल ने की साथ ही संचालन क्लब सचिव लायन सुभाष चन्द्र वर्मा ने किया। जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एवं सम्मानित अतिथि लायन्स इंटरनेशनल के जोनल चेयरपर्सन लायन पवन कुमार सराफ, गोपालपुर प्रमुख रागिनी देवी, स्थानीय मुखिया गुड्डू जी, जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, युवा नेता श्री आशिष कुमार एवं मुन्ना जायसवाल मौजूद थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ जॉन चेयरपर्सन लायन पवन कुमार एवं क्लब डायरेक्टर लायन अजय कुमार रूंगटा जी ने कहा कि स्थानीय विधायक जी के विशेष अनुरोध पर सेवा परमो धर्म: के तहत लायन्स कल्ब नवगछिया ने अपना फर्ज अदा किया है।
कार्यक्रम में क्लब डायरेक्टर लायन प्रवीण केजरीवाल, कोषाध्यक्ष लायन बिनोद कुमार चिराणियाँ, पूर्व अध्यक्ष लायन दयाराम चौधरी, लायन मोहन लाल चिराणियाँ, लायन नरेश केडिया, लायन पवन चिराणियाँ की भागीदारी रही। अंत में विधायक श्री गोपाल मंडल जी के द्वारा इस जनहित कार्य हेतु क्लब की प्रशंसा करते हुए क्लब के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया।