ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

एसडीएम व एसडीपीओ ने दियारा इलाके में मतदान का जायजा लिया, दिये जरूरी निर्देश भी

कहलगांव एसडीएम व एसडीपीओ ने दियारा इलाके में मतदान का जायजा लिया, दिये जरूरी निर्देश भी
 कहलगांव। पीरपैंती में सोमवार को पंचायत चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने के लिए जहां एसडीएम मधुकात व एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने दियारा क्षेत्र को करीब डेढ़ दर्जन पंचायतों में बूथों पर जाकर मतदान का जायजा लिया। वहीं डीएम सुबत कुमार सैन व एसएसपी नताशा गुरिया ने अन्य इलाके में जायजा लिया। इधर अनुमंडल मुख्यालय से निकले दोनों पदाधिकारी एनएच-80 से शिवनारायाणपुर होते हुए गंगा तट के दियारा इलाके में गये। पहले रानीदियारा पंचायत के कई बूथों का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश दिये।

दोनों अनुमंडलीय अधिकारी एकचारी दियारा, खवासपुर बाबूपुर, बाखरपुर पूर्वी व पश्चिमी होते हुए मलकपुर पहुंचे, इसके बाद दोनों अधिकारी राजगज व झारखंड सीमा के नजदीक कीर्तनिया पंचायत पहुंचकर मतदान की स्थिति का जायजा लिया. इस बीच मारपीट व हंगामे की सूचना पाकर एसडीएम व एसडीपीओ हरिणकौल स्थित मतदान केंद्र पहुंचे वहा पीठासीन पदाधिकारी और पुलिस से घटना के संबंध में जानकारी ली। बताया गया कि इस क्षेत्र से बाहर दुर्घटना के किसी मामले को लेकर दो पक्ष भिड़ गये थे।