ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया बाजार में पुलिस ने दिखाया वर्दी का रौब, एक दुकान के ग्राहक को पीटा और बाइक ले गई थाना

नवगछिया बाजार में पुलिस ने दिखाया वर्दी का रौब, एक दुकान के ग्राहक को पीटा और बाइक ले गई थाना
नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया के मुख्यालय स्थित नवगछिया बाजार में शनिवार की शाम नवगछिया थाना के एक दारोगा (आशुतोष कुमार) ने जमकर पुलिस वर्दी का रौब ही नहीं जमाया बल्कि दुर्गा पूजा को लेकर एक दुकान में सामान खरीद रहे उस ग्राहक को बुलवाया जिसकी मोटरसाइकिल दुकान के बाहर सड़क के किनारे लगी थी। उक्त दारोगा ने उस ग्राहक से मोटरसाइकिल की चाभी जबरन लेनी चाही, नहीं देने पर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया, उसके साथ धक्का मुक्की की और उसे चांटा भी मारा। इसके बाद उसकी मोटरसाइकिल की चाभी लेकर एक सिपाही के द्वारा उसकी मोटरसाइकिल को थाना भेज दिया गया। इससे पहले दुकान (सीताराम शंकर लाल) के दुकानदार से भी दारोगा ने बकझक की। 
इतना ही नहीं इस घटनास्थल से आगे सड़क के दूसरे किनारे पर एक पत्रकार की बाइक लगी थी, जिसे भी एक अन्य दारोगा (हरिशंकर कश्यप) ने कई लोगों के सामने कहा कि आप बाइक यहां क्यों लगाए हैं, बाइक लेकर क्यों आये हैं। जबकि नवगछिया बाजार में बाइक लेकर आने की पहले से कोई प्रशासनिक मनाही नहीं है और न ही किसी प्रकार का प्रतिबंध लगाया गया है। इन सब से अलग नवगछिया स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक के बाहर जब दर्जनों मोटरसाइकिल की लाइन लगी होती है और स्कूली बच्चों को तथा आम आदमी को और वाहनों को आने जाने में होने वाली कठिनाई का तो वर्षों से कोई समाधान ही नहीं हो पाया है।

बता दें कि इस घटना से ठीक दो तीन मिनट पहले भागलपुर आये कृषि मंत्री को नवगछिया स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़वाने के लिए नवगछिया पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी और मंत्री जी का काफिला भी तेज रफ्तार से इसी जगह से होते हुए भीड़ भरे बाजार और स्टेशन रोड से स्टेशन लेजाया गया। जिसकी कोई पूर्व सूचना या जानकारी न तो स्थानीय पुलिस और न ही बाजार के नाका प्रभारी को थी। अलबत्ता पुलिस एस्कोर्ट गाड़ी भी बिना सायरन बजाये तेज रफ्तार में दुर्गा पूजा के भीड़ भरे बाजार, दुर्गा मंदिर चौक और स्टेशन रोड़ से गुजरी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल को भी ठोकर मारी जाने की सूचना है। जबकि भागलपुर की तरफ से नवगछिया स्टेशन आने वाले यात्रियों के लिए नवगछिया स्टेशन का दक्षिणी हिस्सा काफी बड़ा और सुविधाजनक बनाया गया है। पटना या दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेन भी उसी तरफ वाले प्लेटफार्म पर ही आती भी है। इसके अलावा भागलपुर या एनएच की तरफ से मुख्य प्लेटफॉर्म पर भी आने के लिए पश्चिमी केबिन का सीधा और बिना किसी भीड़भाड़ का आसान रास्ता है। तो फिर दुर्गा पूजा की भीड़ भरे बाजार के बीच से बिना सायरन बजाए तेज रफ्तार में काफिला को गुजारना भी चिंता का विषय है।

 जबकि दो साल के कोरोना काल के बाद इस समय दुर्गा पूजा की खरीदारी को लेकर नवगछिया बाजार में ग्राहक नजर आ रहे हैं। अगर पुलिस का नवगछिया बाजार के दुकानदारों और बाजार आने वाले खरीददारों के साथ यही व्यवहार रहा तो नवगछिया बाजार का भविष्य भगवान के भरोसे ही रह जायेगा।

नवगछिया बाजार में हुई इस घटना के पीछे कारण यह था कि नवगछिया थाना की एक पेट्रोलिंग जीप महाराज जी चौक से पोस्टऑफिस की तरफ जा रही थी। जिसके आगे आगे एक अवैध रूप से चलने वाली जुगाड़ गाड़ी चल रही थी। जिससे वह आगे नहीं बढ़ पा रही थी। उसकी वजह से इन पुलिस पदाधिकारी ने दुकान के बाहर सड़क किनारे ग्राहक की बाइक लगी होने पर पहले दुकानदार पर गुस्सा झाड़ा, फिर उस ग्राहक के साथ वह व्यवहार किया जिसे देखने अच्छी खासी भीड़ भी लग गयी। ग्राहक की मोटरसाइकिल को थाना भेजने के बाद और पुलिस पदाधिकारी के जाने के बाद लोगों ने नवगछिया पुलिस पदाधिकारी के व्यवहार पर गहरा क्षोभ और भारी असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ बिहार सरकार के मुख्यमंत्री और उद्योगमंत्री बिहार में उद्योग लगाने की बात करते हैं। वहीं दूसरी तरफ एक छोटे से बाजार में जहां बाइक लगाने के लिए एक भी पार्किंग अथवा बाइक की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है, वहां के दुकानदार और ग्राहक के साथ उनके ही अधिकारी इस तरह का व्यवहार करते हैं। अगर यही स्थिति रही तो कैसे बिहार आगे बढ़ेगा?

यह सब तो दूर की बात है, जबकि नवगछिया बाजार में पिछले दिनों हुए पुलिस व्यवसायी संवाद कार्यक्रम में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सभी व्यवसायियों को अच्छी पुलिसिंग देने की बात कहते हुए आश्वस्त किया था कि यह शहर मेरे बचपन का शहर है, यहां मेरी जवानी बीती है, सभी बड़े बुजुर्ग लोग मेरे मामा के समान हैं और लोग मेरे भाई के समान हैं। यहां कोई भी पुलिस कर्मी किसी के साथ अभद्र व्यवहार नहीं करेगा। इसमें आप सभी का भी सहयोग चाहिये। आप भी पुलिस के साथ मित्रवत व्यवहार करें। इधर जब इस घटना की जानकारी नवगछिया के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज को दी गई तो उन्होंने इस तरह की वारदात पर आश्चर्य व्यक्त किया और मामले की पूरी जानकारी प्राप्त करने की बात भी कही।