ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के अंकित ने पायी बड़ी सफलता, बीपीएससी में लाया 10वां रैंक, गांव में खुशी का माहौल

नवगछिया के अंकित ने पायी बड़ी सफलता, बीपीएससी में लाया 10वां रैंक, गांव में खुशी का माहौल
स्वाध्याय और कड़ी मेहनत से मिली सफलता

नवगछिया (भागलपुर)। जिले के नवगछिया प्रखंड अंतर्गत साहू परबत्ता गांव निवासी दिलीप कुमार साहू और शिक्षिका अंजू कुमारी के पुत्र अंकित कुमार ने बीपीएससी की परीक्षा में 65वीं परीक्षा में दसवी रैंक लाकर अपने गांव साहू परवत्ता सहित नवगछिया व भागलपुर जिले का नाम रोशन किया है।
 
अंकित ने बताया कि उन्होंने यह सफलता कड़ी मेहनत से हासिल की है। उन्होंने कोचिंग क्लास का सहारा नहीं लिया. इंटरव्यू गाइडेंस पटना के रंजीत कुमार सिंह के मिशन 50 से लिया। सिलेबस और प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन बैंक का गहन अध्ययन और खुद का नोट्स तैयार कर इन्होंने यह सफलता पायी है। वह आठ घंटे ड्यूटी करने के बाद पढ़ाई करते थे। इसलिए इन्होंने कई वर्षों तक सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं किया।

इस समय अंकित ओडिशा में एक सुरक्षा कंपनी में वर्ष 2013 से इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। अंकित की प्रारंभिक शिक्षा कटिहार के कुरसेला में हुई है। कुरसेला में इनके बड़े पापा विनय कुमार साहू और बड़ी मां निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष क्रांति देवी रहते हैं। पटना स्थित रामकृष्ण रेजिडेंशियल स्कूल से आगे की पढ़ाई की और पटना सेंट्रल स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की इसके बाद उन्होंने भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक किया और वर्ष 2013 में एक सुरक्षा कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम शुरू किया। काम के दौरान भी अंकित बीपीएससी की तैयारी करते रहे। 

वर्ष 2018 में भी इन्होंने बीपीएससी की परीक्षा पास की थी। जिसके बाद इन्हें श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी का पद मिला था। 64वीं बीपीएससी परीक्षा में भी इन्हें सफलता मिली थी और इन्हें रेवेन्यू ऑफिसर का पद मिला था। लेकिन अंकित इससे संतुष्ट नहीं थे। अंततः 65वीं बीपीएससी की परीक्षा में इसने दसवां स्थान हासिल किया। अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय मां अंजू देवी को दिया है जो गोनरचक मध्य विद्यालय में शिक्षिका हैं। अंकित की सफलता पर इनकी बहनें पूजा, आरती और रितिका काफी खुश हैं। अंकित की इस सफलता पर पूरे गांव में खुशी का माहौल व्याप्त है। अंकित की माता श्रीमती अंजू कुमारी प्रखंड नवगछिया के मध्य विद्यालय गोनरचक में शिक्षिका हैं। जिनके सुपुत्र अंकित कुमार ने BPSC के जारी परिणाम में टॉप टेन में जगह बनाकर नवगछिया का नाम प्रदेश में रोशन किया है। इन्हें बिहार प्रशासनिक सेवा कैडर मिला है। इनका SDM के रूप में पदस्थापन हो सकता है।