राजेश कानोडिया/ नव-बिहार समाचार, भागलपुर। आज 25 अप्रैल को अभी अभी सुबह 7 बजे से समाहरणालय परिसर से घंटा घर होते हुए कोतवाली थाना तक शहर के बैंड पार्टी के साथ एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, जीविका दीदी, शहरी क्षेत्र के विद्यालयी बच्चों सहित लगभग 1000 लोगों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली जाएगी। आप सभी से सादर अनुरोध है कि इस रैली में शामिल होकर 26 अप्रैल को मतदान हेतु आम मतदाता को भय मुक्त मतदान करने के लिए जागरूक करने में अपनी सहभागिता अवश्य निभाएं।
देश को गढ़ना है
मतदान करना है
पहले मतदान, फिर जलपान
अपनी ताकत को पहचान
हमें तो करना है मतदान
होगा लोकतंत्र का सम्मान
हम करेंगे अपना मतदान
अपनी ताकत को लें पहचान
चलो चलें और करें मतदान
मतदान में बहुत शक्ति है
देश के लिए यही भक्ति है