ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के इस मतदान केंद्र पर अब तक नहीं पड़ा एक भी वोट, इस कारण हुआ सामूहिक बहिष्कार

नवगछिया के इस मतदान केंद्र पर अब तक नहीं पड़ा एक भी वोट, इस कारण हुआ सामूहिक बहिष्कार
राजेश कानोडिया/ नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत जहां आज दूसरे चरण का चुनाव हो रहा है। लोग शांतिपूर्वक हर जगह मतदान कर रहे हैं। वहीं भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया प्रखंड के जपतेली गांव स्थित मध्य विद्यालय में बने मतदान केंद्र संख्या 91 और 92 पर सभी मतदाताओं ने मतदान का सामूहिक रूप से बहिष्कार कर दिया है। जहां सुबह से शाम तक एक भी मतदान नहीं किए जाने की जानकारी मिली है। इसकी पुष्टि यहां तैनात पीठासीन पदाधिकारी अवधेश कुमार यादव एवं मौके पर मौजूद सीडीपीओ चंचला कुमारी ने भी की है। चंचला कुमारी ने बताया कि सेविका जय श्री कुमारी ने घर-घर जाकर काफी लोगों को मतदान के लिए जागरूक भी किया था। इसके बावजूद भी लोग मतदान करने नहीं आ रहे हैं। जहां मतदाताओं की संख्या लगभग तीन हजार बतायी गयी है। 
बताते चलें कि नवगछिया प्रखंड अंतर्गत जगतपुर पंचायत में पड़ने वाला जपतेली गांव कटा हुआ रहता है। जहां लोगों को आवागमन के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। इस क्रम में लोगों को एम्बुलेंस की जरूरत पड़ने पर दो घंटा लग जाता है। एंबुलेंस को गांव आने में या गांव से जाने के इस क्रम में डिलीवरी रास्ते में ही हो जाती है, महिला प्रसव पीड़ासे परेशान हो जाती है। इसके अलावा बाढ़ के समय में गांव के लोग पानी में घुसकर सड़क पार कर एनएच पहुंचते हैं। तब जाकर अनुमंडल मुख्यालय या जिला मुख्यालय किसी काम से जा पाते हैं। वहीं कई महिलाओं ने बताया कि सड़क नहीं रहने के कारण गांव में मोबाइल का टावर भी अब तक नहीं लग पाया है। इस गांव में मोबाइल की सुविधा से भी ग्रामीण वंचित रह रहे हैं। जबकि दुनिया मोबाइल के माध्यम से कहां से कहां जा रही है। आखिर कब तक हमें यह दुर्भाग्य झेलना पड़ेगा। जबकि पिछले चुनाव के समय भी सड़क निर्माण का आश्वासन दिया गया था। इस बार चुनाव तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। इसलिए सभी ग्रामीण एक साथ सार्वजनिक रूप से मतदान का बहिष्कार किए हैं।