ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में छठ पूजा पर एसडीओ ने की निषेधाज्ञा लागू

नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर विधि व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने पूरे अनुमंडल क्षेत्र में 12 नवंबर से 14 नवंबर तक सभी छठ घाट पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है। जिसके तहत इन स्थलों पर पटाखों की बिक्री एवं पटाखे छोड़ना तथा नौका परिचालन पर रोक लगाई गई है।


इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने नवगछिया रेलवे स्टेशन अधीक्षक को सूचित किया है कि छठ पूजा के दौरान माल गोदाम और केबिन के समीप जलाशय में लोग पूजा करने और अर्घ्य देने काफी संख्या में जमा होते हैं। इस दौरान लोग रेलवे लाइन पर भी जमा होते हैं। अतः इस दौरान रेल परिचालन सावधानी पूर्वक कराया जाय। साथ ही आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस दुबे को भी निर्देश दिया गया है कि इस मौके पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था हो, जिससे कोई अनहोनी न हो।

वहीं पुलिस जिला नवगछिया की एसपी निधि रानी ने छठ पूजा को लेकर सभी छठ घाट पर पुलिस को विशेष निगरानी बरतने का निर्देश दिया है।