नवगछिया बाजार में लगी आग से बैग की दुकान जल कर हुई खाक, भारी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। नगर के आदर्श थाना क्षेत्र अंतर्गत नवगछिया बाजार में मेन रोड महाराज जी चौक और दुर्गा मन्दिर चौक के बीच पोद्दार गली के कोने पर स्थित बजरंगी पोद्दार की बैग की दुकान में आग लगने से मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे अफरा तफरी मच गई। अचानक आग लग जाने के बाद बाजार में अफ़रा तफरी की स्थिति बन गई। लोग इधर उधर भागने लगे। देखते ही देखते आग काफी भयावह और तेज हो गई। आग नीचे से उपर मंजिल पर भी चली गई। जिससे लगभग दो से तीन लाख रूपये के समान का नुकसान बताया गया है।
आग लगने की खबर नगर में तेजी से फैलते ही व्यवसायी कुणाल गुप्ता नें अग्निशमन संयत्र से आग बुझाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों के बाद दमकल की तीन गाड़ी पहुंच कर आग पर काबू पाया। मौके पर नवगछिया थाना की पुलिस भी पहुंची थी, लेकिन उदासीन बनी रही। तमाशबीन लोगों की भीड़ द्वारा काफी निकट से मोबाइल द्वारा वीडियो बनाने के दौरान अग्निशमन कर्मियों को काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वहीं मुकेश राणा, किशन साव, विक्रम भुडोलिया, अनिल केजरीवाल जैसे समाजसेवी अग्निशमन कर्मियों की मदद करते देखे गए। वहीं आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया।