ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शाबाश नवगछिया एसपी! दो थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, निलंबन की अनुशंसा भी, दोनों थाना के सारे पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों का स्थानांतरण

शाबाश नवगछिया एसपी! दो थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, निलंबन की अनुशंसा भी, दोनों थाना के सारे पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों का स्थानांतरण
राजेश कानोड़िया, नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया में पदस्थापित एसपी पूरण कुमार झा ने जिले के दो थाना क्षेत्रों में लंबे समय से चल रहे पेट्रोल डीजल के गैर कानूनी भंडारण का भांडा फोड़ते हुए भारी मात्रा में पेट्रोल और डीजल तथा अन्य रसायन पदार्थ और उपकरण बरामद करने के बाद सख्त कार्रवाई की है । नवगछिया एसपी ने दोनों थाना के थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से पुलिस केन्द्र, नवगछिया वापस करते हुए पुलिस उप-महानिरीक्षक, पूर्वी क्षेत्र भागलपुर को निलंबन हेतु अनुशंसा कर दी है। साथ ही दोनो थानों में पदस्थापित अन्य सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों का भी थाना स्थानांतरण करने की बात कही है। जहां 24 अगस्त को छापेमारी के क्रम में कुल 13,400 लीटर डीजल, 6100 लीटर पेट्रोल एवं 1800 लीटर अन्य राशायन पदार्थ तथा क्रय, विक्रय, विनिमय एवं भंडारण में प्रयुक्त होने वाले कई उपकरण बरामद किया गया तथा संलिप्त कुल 05 अभियुक्तो को गिरफ्तार भी किया गया। नवगछिया एसपी ने कर्तव्य में लापरवाही मानते हुए पु०नि० मनोज कुमार, थानाध्यक्ष झंडापुर एवं पु०नि० नरेश कुमार थानाध्यक्ष खरीक थाना को तत्काल प्रभाव से पुलिस केन्द्र, नवगछिया वापस करते हुए पुलिस उप-महानिरीक्षक, पूर्वी क्षेत्र भागलपुर को निलंबन हेतु अनुशंसा की है तथा दोनो थानों में पदस्थापित अन्य सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों का भी थाना स्थानांतरण करने की बात कही है।