ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1:15 बजे आज भागलपुर में, करेंगे चुनावी सभा को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भागलपुर में करेंगे चुनावी सभा को संबोधित
 
राजेश कानोड़िया। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 1:15 पर भागलपुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे। जहां आयोजित चुनावी सभा को वे संबोधित करेंगे। सभा में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहेंगे। भागलपुर में चुनावी सभा के बाद हेलीकॉप्टर से पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। 
इस कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल व भागलपुर शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है। भागलपुर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था भी निर्धारित की गई है कि किस रोड पर वाहन चलेंगे किसी पर नहीं। सभा स्थल पर  भीड़ प्रबंधन के लिए मजबूत बैरीकेटिंग की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे कार्यरत रखने का निर्देश दिया गया है। सभा स्थल पर महिला दीर्घा का भी निर्माण किया गया है, ताकि महिलाओं को कोई दिक्कत नहीं हो। वीआईपी, आम जनता, महिलाओं आदि के प्रवेश के लिए सात द्वार बनाए गए हैं।