ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खुशी: नवगछिया में आज होगा एक्साइज, पॉक्सो और एससी-एसटी कैंप कोर्ट का उद्घाटन

खुशी: नवगछिया में आज होगा एक्साइज, पॉक्सो और एससी-एसटी कैंप कोर्ट का उद्घाटन

राजेश कानोड़िया/ नव-बिहार न्यूज 24, नवगछिया। बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया अनुमंडल कोर्ट परिसर में 04/11/2025 मंगलवार को एक और नया अध्याय जुड़ने वाला है। जिससे पूरे नवगछिया अनुमंडल या कहिए पुलिस जिला नवगछिया के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। जब एक्साइज, पॉक्सो और एससी-एसटी कैंप कोर्ट का उद्घाटन किया जाएगा। जहां सुबह साढ़े नौ बजे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश इन कैंप कोर्ट का उद्घाटन करेंगे। वहीं इस दौरान अन्य न्यायिक पदाधिकारी और न्यायिक कर्मी तथा कई विद्वान अधिवक्ता भी मौजूद रहेंगे। 
बताते चलें कि नवगछिया में कैंप कोर्ट का उद्घाटन हाईकोर्ट के आदेश पर  किया जा रहा है। जिसकी मांग नवगछिया बार एसोसिएशन द्वारा वर्षों से की जा रही थी। नवगछिया में इस कैंप कोर्ट के उद्घाटन हो जाने से आरोपितों के साथ साथ नवगछिया पुलिस को भी भागलपुर आने जाने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी, साथ ही साथ समय और खर्चों में भी बचत होगी।