ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: अमृत भारत स्टेशन पर आज होगा अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव, सांसद दिखायेंगे हरी झंडी

नवगछिया: अमृत भारत स्टेशन पर आज होगा अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव, सांसद दिखायेंगे हरी झंडी 
राजेश कानोड़िया, (नव-बिहार न्यूज) नवगछिया। आज का दिन यानि 15 सितंबर नवगछिया के लिए बहुत ही गर्व भरा दिन उस समय साबित होगा जब अमृत भारत स्टेशन नवगछिया के प्लेटफार्म पर शाम 6 बजे के बाद जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव होगा। जिसे लेकर शाम 5 बजे से नवगछिया रेलवे स्टेशन पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा। मौके पर भागलपुर लोकसभा के सांसद अजय कुमार मंडल स्वयं उपस्थित रहकर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर जनता दल यूनाइटेड एवं एनडीए गठबंधन के सभी सम्मानित नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। 
बताते चलें कि इस उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रवाना करेंगे। जो कटिहार के बाद नवगछिया में ठहरेगी।इसे लेकर रेलवे के सभी स्थानीय अधिकारी कार्यक्रम की सफलता में लगे हैं। इस उद्घाटन स्पेशल ट्रेन का ठहराव नवगछिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक होना है। जहां ट्रेन के आने से पहले स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक ने भी रविवार की शाम इसका जायजा लिया और अधिकारियों को कई निर्देश भी दिया।