ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में वंदे मातरम् के 150वें स्मरणोत्सव पर हुआ सामुहिक गायन

बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में वंदे मातरम् के 150वें स्मरणोत्सव पर हुआ सामुहिक गायन
नवगछिया। शिक्षा विभाग से प्राप्त पत्र के आलोक में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर नवगछिया स्थित बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों द्वारा स्मरणोत्सव मनाया गया। इस दौरान एक साथ सामूहिक रूप से वंदे मातरम् के गायन का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो दिनकर आचार्य ने किया। देश के गौरवशाली इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विकास कुमार ने भी दर्जनों स्वयं सेवकों के साथ भागीदारी की। इस दौरान महाविद्यालय के वरीय व्याख्याता डॉ अनिल मंडल, शिक्षक प्रतिनिधि प्रो अमरजीत सिंह, प्रधान लिपिक महेश पासवान, लेखापाल विनोदानंद मंडल सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षक और छात्र भी उपस्थित थे।