ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जन्माष्टमी पर फोड़ी गई दही हांडी तो गूंज उठी हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की

जन्माष्टमी पर फोड़ी गई दही हांडी तो गूंज उठी हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। अनुमंडल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर गांव स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में भी शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। उत्साह वर्धक माहौल में कृष्ण बने वर्ग प्रथम के छात्र आर्यन ने जैसे ही दही हांडी फोड़ी वैसे ही बच्चों ने हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयघोष से वातावरण गुंजायमान कर दिया। स्कूल में आर्यन कृष्ण और वर्ग के०जी० की छात्रा वर्षा कुमारी मीरा के परंपरागत पोशाक में सुसज्जित दिख रही थी। कृष्ण और मीरा ने अपने बाल रूप में ओ कन्हा ओ, कन्या तू है किसका दीवाना गाने पर नृत्य भी किया। 
बच्चों द्वारा ही गीता के श्लोकों पर आधारित कृष्ण अर्जुन संवाद का बहुत ही प्रभावी मंचन किया गया, उनकी संवाद अदायगी को देखकर सभी दंग रह गए। बेहद लंबे संवादों को भी बड़ी सरलता और सहजता से पेश करने की कला के सभी कायल हो गए। इस अवसर पर प्राचार्य विश्वास झा, निदेशक शिखा कुमारी, शिक्षिका सपना पांडेय, खुशी कुमारी, शिक्षक आशीष कुमार, सौरभ कुमार आदि ने सहयोग किया।