ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खेल प्रतियोगिता में 1200 खिलाड़ियों का हुआ निबंधन, 2 सितंबर से आठ जगहों पर होगा आयोजन

खेल प्रतियोगिता में 1200 खिलाड़ियों का हुआ निबंधन, 2 सितंबर से आठ जगहों पर होगा आयोजन
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। खेल विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन भागलपुर के तत्वावधान में आगामी 2 सितंबर से आयोजित होने वाले जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह के अनुसार अब तक लगभग 85 विद्यालयों के 12 सौ खिलाड़ियों का निबंधन हो चुका है। निबंधन की अंतिम तिथि 29 अगस्त तक रखी गई है। कुल आठ प्रतियोगिया आयोजन स्थल बनाए गए हैं। जिसमें सैनडिस कंपाउंड स्टेडियम, इनडोर बैडमिंटन हॉल, बास्केटबॉल कोर्ट, सैनडिस्क कंपाउंड का बाहरी मैदान, वॉलीबॉल कोर्ट, खेल भवन, जिला स्कूल, मारवाड़ी महाविद्यालय में विभिन्न खेल प्रतियोगिता एक साथ आयोजित की जाएगी। 
प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु लगभग 150 तकनीकी पदाधिकारी की नियुक्ति की प्रक्रिया की जा रही है। प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु भागलपुर के सभी जिला खेल संघ के सचिव व अध्यक्ष एवम जिला खेल पदाधिकारी की एक बैठक कल खेल भवन में आयोजित की गई। प्रत्येक खेल विद्या के लिए अलग-अलग कम से कम तीन-तीन चयनकर्ताओं की नियुक्ति की जानी है जो राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हेतु टीम का चयन करेंगे।