नवगछिया पुलिस जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन का चुनाव आज
नव-बिहार समाचार, नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों का चुनाव शनिवार को होगा। इसको लेकर नवगछिया के जिरो माइल स्थित राज इन होटल में जिले के ट्रक ऑनर की आम सभा आयोजित की गई है। आम सभा भागलपुर जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दीपनारायण सिंह दीपक के नेतृत्व में होगी। भागलपुर जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश संगठन के निगरानी में नवगछिया पुलिस जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों का चयन आम सभा के क्रम में होना है। इसको लेकर बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रसाद सिंह के द्वारा खगड़िया के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पाच सदस्यीय टीम गठन किया गया जिसमें जिला उपाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण तरीके चुनाव कराने को लेकर पर्यवेक्षक बनाया गया है।