ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया से अमृत भारत एक्सप्रेस को सांसद और विधायक ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

नवगछिया से अमृत भारत एक्सप्रेस को सांसद और विधायक ने हरी झंडी दिखा किया रवाना
राजेश कानोड़िया, (नव-बिहार न्यूज) नवगछिया। सोमवार 15 सितंबर का दिन नवगछिया के लिए बहुत ही गर्व भरा दिन उस समय साबित हुआ जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटित 06602 जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव अमृत भारत स्टेशन नवगछिया के प्लेटफार्म नंबर एक पर शाम 8 बजे हो गया। जिसका इंतजार शाम 5 बजे से ही नवगछिया सहित आसपास के इलाके के हजारों लोग महिला, पुरुष, बच्चे, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और व्यापारी इत्यादि कर रहे थे। इस उद्घाटन स्पेशल ट्रेन का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ हुआ।
मौके पर भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय कुमार मंडल, विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, जदयू जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह, अर्पणा कुमारी, मानकेश्वर सिंह ने अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जनता दल यूनाइटेड एवं एनडीए गठबंधन के सभी सम्मानित नेता और कार्यकर्ता तथा कई स्कूलों के बच्चे भी उपस्थित रहे।