"ओ कान्हा तू है किसका दीवाना" पर थिरके बच्चे, मनाया जन्माष्टमी
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर) । अनुमंडल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में बुधवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान श्री कृष्ण बने नर्सरी कक्षा के छात्र प्रिये प्रेरणा झा ने दही हांडी फोड़़ कर जन्माष्टमी को यादगार बनाया। इस दौरान छात्रों ने "जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी" के जयघोष कर वातावरण आनंदित किया। जन्माष्टमी के मौके पर श्री कृष्ण के रूप में प्रिये प्रेरणा झा एवं आरूही कुमारी, राधा के रूप में आराध्या तथा मीरा के रूप में आकृति प्रिया के अनोखे अंदाज ने सबका मन मोह लिया। वहीं बाल लीलाओं के रूप में सभी छात्रों ने ओ कान्हा तू है किसका दीवाना गाने पर नृत्य कर खूब तालियां बटोरी। मौके पर प्राचार्य विश्वास झा, निदेशक शिखा कुमारी, आशीष कुमार, सौरभ कुमार, सपना पांडेय, सोनी कुमारी, सोनाक्षी, अंश, शिवानी, पवन, संजीव, प्रभु, कुमकुम आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया।