ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

समाज रत्न दिनेश सर्राफ के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सह शोक सभा का हुआ आयोजन

समाज रत्न दिनेश सर्राफ के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सह शोक सभा का हुआ आयोजन 
नवगछिया। मारवाड़ी समाज के समाज रत्न सह बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन नवगछिया शाखा के अध्यक्ष एवं श्री श्याम भक्त मंडल के संरक्षक समाजसेवी दिनेश कुमार सर्राफ के आकस्मिक निधन पर स्थानीय बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड में एक श्रद्धांजलि सह शोक सभा की गई। जिसमें मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांत कार्यकारिणी के वरीय  उपाध्यक्ष अशोक भिवानीवाला (भागलपुर), तथा भागलपुर से मारवाड़ी सम्मेलन के अभिषेक जैन व पद्म जैन, खरीक शाखा अध्यक्ष प्रदीप जैन सहित नवगछिया समाज के सभी प्रमुख समाजसेवी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन बाल भारती विद्यालय के उपाध्यक्ष अजय रूंगटा ने किया। 
इस शोक सभा में बाल भारती विद्यालय, श्री श्याम भक्त मंडल, लायन्स क्लब, मारवाड़ी विवाह भवन, मारवाड़ी युवा मंच, वाणिज्य परिषद, श्री गोपाल गौशाला, केमिस्ट एण्ड ड्रग एसोसिएशन, रेडीमेड वस्त्र एसोसिएशन व अन्य सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी गण तथा सदस्यों ने भावभीनी श्रद्धांजली दी। इसके बाद सभी संगठनों के अधिकारियों और सदस्यों ने दिवंगत दिनेश कुमार सराफ के आवास पर जाकर उनके छोटे भाई पवन कुमार सर्राफ की मौजूदगी में उनके पुत्र गौतम कुमार सर्राफ और विक्रम कुमार सर्राफ को शोक संदेश समर्पित किया।