ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 42वाँ स्थापना दिवस समारोह

बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 42वाँ स्थापना दिवस समारोह 


नवगछिया। स्थानीय बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ 42वाँ स्थापना दिवस समारोह मनाया। जहां सबसे पहले महाविद्यालय में स्थापित स्व बनारसी लाल सर्राफ एवं स्व शोभा देवी सर्राफ की प्रतिमा पर प्राचार्य प्रो दिनकर आचार्य द्वारा माल्यार्पण किया गया। मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ साथ एनसीसी और एनएसएस के स्वयंसेवक मौजूद रहे। सभी ने प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। 
इसके बाद महाविद्यालय के हॉल सी में स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ कुलगीत से किया गया। मौके पर महाविद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य दिनकर आचार्य ने की तथा संचालन प्रो रामानंद सिंह ने किया। जिसे वरीय प्राध्यापक प्रो डॉ अनिल मंडल, शिक्षक प्रतिनिधि प्रो अमरजीत सिंह, लेखापाल विनोदानंद मंडल ने सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के संस्थापक सचिव संतोष कुमार सराफ के सफल प्रयास की सराहना की। साथ ही स्थापना काल से वर्तमान समय तक की चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण योगदानों को याद किया तथा कई तरह की जानकारी दी। जहां प्रधान लिपिक महेश पासवान, एनसीसी पदाधिकारी प्रो तुषार कांत झा, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो डॉ. विकास कुमार एवं प्रो डॉ. कुमारी दीपशिखा सहित सभी अध्यापकगण, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया।