नव-बिहार समाचार, नवगछिया नगर। शीतला अष्टमी के मौके पर बुधवार को नवगछिया नगर स्थित शीतला माता मंदिर में अहले सुबह से ही पूजा को लेकर मारवाड़ी समाज के लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। इस दौरान महिला, पुरुष, बच्चे एवं बच्चियां सहित परिवार के सभी सदस्य एक साथ पूजन सामग्री और हाथ में जल पात्र इत्यादि लेकर मंदिरों में पहुंचने लगे। यह सिलसिला सुबह-सुबह कई घंटों तक चलता रहा। जहां एक दिन पहले ही घरों में बने पकवान, खाद्य सामग्री, राबड़ी, रोटी, गुलगुला इत्यादि पूजन सामग्री लेकर छोटी शीतला माता और बड़ी शीतला माता को अर्पित किया गया।


इससे पहले उनके ऊपर जल सींचा गया और शीतलता प्रदान करने का आशीर्वाद मांगा गया। घर से शीतला माता मंदिर तक जाने के दौरान महिलाओं द्वारा राजस्थानी भाषा में गीत गुनगुनाते सुना गया।