ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के रास्ते रानी कमलापति अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 02 जुलाई तक

नवगछिया के रास्ते रानी कमलापति अगरतला एक्सप्रेस  स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 02 जुलाई तक
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे द्वारा रानी कमलापति (भोपाल) और अगरतला के बीच नवगछिया के रास्ते चलायी जा रही गाड़ी संख्या 01665/01666 रानी कमलापति अगरतला रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है। विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति से अगरतल्ला के लिए 29 जून तक एवं अगरतला से रानी कमलापति के लिए 02 जुलाई तक परिचालित की जाएगी।

यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने देते हुए बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार के रास्ते रानी कमलापति और अगरतला के बीच गाड़ी संख्या 01665/01666 रानी कमलापति अगरतला रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) का परिचालन किया जा रहा है। यह स्पेशल ट्रेन संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति से प्रत्येक गुरूवार को 15.30 बजे खुलकर शुक्रवार को दोपहर 02:46 में नवगछिया ठहरते हुए शनिवार को 19.55 बजे अगरतला पहुंचती है । इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 01666 अगरतला रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन अगरतला से प्रत्येक रविवार को 15.00 बजे खुलकर मंगलवार को 16.35 बजे रानी कमलापति पहुंचती है। इस गाड़ी का ठहराव, कोच संयोजन पूर्ववत् रहेगा।