ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

फिर हुआ रेल हादसा : पटरी से उतरी पूर्वा एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त, राहत और बचाव कार्य जारी

 

 हावड़ा से नई दिल्ली जा रही 12303 अप पूर्वा एक्सप्रेस शुक्रवार देर रात लगभग 1 बजे कानपुर से 15 किलोमीटर दूर रूमा के पास पटरी से उतर गई। एजेेंसी के अनुसार, पूर्वा एक्सप्रेस के 12 कोच पटरी से उतर गए, जबकि उनमें से 4 कोच पूरी तरह पलट गए।

कपलिंग टूटने की वजह से हादसे की आशंका जताई जा रही है. इनमें 10 सवारी डब्बे, एक पैंट्री कार और एक पॉवर कार शामिल हैं. इनमें चार डब्बे ट्रैक के पास पलट भी गए. राहत की बात ये है कि हादसे में सारे यात्री सुरक्षित हैं. करीब बीस यात्री के जख्मी होने की खबर है.

हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है जबकि 20 यात्रियों के घायल होने की खबर है. मौके पर राहत-बचाव अभियान जारी है. घायलों को स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है.

मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी

हादसे की खबर मिलते ही आनन-फानन में पुलिस और प्रशासन के सारे अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायलों को बोगी से निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया गया. यात्रियों को कानपुर से दिल्ली ले जाने के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन की व्यवस्था की जा रही है. फिलहाल इलाहाबाद-कानपुर रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. 11 रेलगाड़ियों कैंसिल भी हो चुकी हैं.

कानपुर मंडल के डीआरएम अमिताभ ट्रेन दुर्घटना स्थल पहुंच गए. उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर निरीक्षण किया. उन्होंने बताया है कि हम अभी सभी यात्रियों को कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर-1 से एक स्पेशल ट्रेन से दिल्ली भिजवा रहे है. फिलहाल हावड़ा-दिल्ली रुट को डाउन कर दिया है, जिसके 24 घंटे में चालू होने की उम्मीद है. ट्रेन दुर्घटना की जांच की जाएगी. हादसे के कारणों पर अभी कुछ नहीं कह सकते हैं.

रेलवे ने जारी के लिए हेल्पलाइन नंबर

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है. ये नंबर (033) 26402241, 26402242, 26402243, 26413660. हैं. साथ ही रेलवे ने दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर हेल्प लाइन केंद्र बनाया है, जिसके नंबर 05412 253232, 02773678 हैं. इनके अलावा कुछ अन्य हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं–

मिर्जापुर- 0544 2220095, इलाहाबाद (प्रयागराज)- RLY 0532 1072, फतेहपुर- 05180 1072, 05280 222025, RLY 222436, कानपुर- 0512 1072, 05122323015, 2323016, 2323018, टूंडला- 0561 2220337, 220338 इटावा- 0568 8266382, 0568 8266383, अलीगढ़- 05712403458