भागलपुर: कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा जी ने किया भागलपुर मुख्य बाजार का सघन दौरा
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। नगर विधायक सह भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने शनिवार को भागलपुर मुख्य बाजार का सघन दौरा कर स्थानीय व्यापारियों, दुकानदारों एवं जनता से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान करने का अपील की। इस क्रम में श्री शर्मा खलीफाबाग चौक, सुजागंज बाजार, वेरायटी चौक, लोहापट्टी, स्टेशन चौक, महावीर प्रसाद द्विवेदी पथ, कोतवाली चौक, राजेन्द्र प्रसाद रोड इत्यादि जगहो पर जनसम्पर्क किया तथा वापस खलीफाबाग चौक में भामाशाह एवं वेरायटी चौक पर अग्रसेन जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस जनसम्पर्क के दौरान श्री शर्मा जनता से मिलकर कहा कि आपने मुझे विधायक के रूप में तीन बार निर्वाचित कर अपनी सेवा का मौका दिया। मैंने आपकी सेवा करने का बेहतर प्रयास किया। मैने आपकी आवाज को विधान सभा में उठा कर आपके हित में कार्य किया। मैंने अपने कार्यकाल में पूरे शहर में ढक्कण सहित नालों का निर्माण करवाया। स्मार्ट सिटी योजना के तहत् मुख्य बाजार में सड़कों का निर्माण कराया। जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए भोलानाथ फ्लाईओवर निर्माणाधीन है। व्यापारियों की सुरक्षा और सम्मान मेरी प्राथमिकता है।
इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि डा० अभय आनन्द, विपिन बिहारी यादव, तिरूपति नाथ यादव, महिला नेत्री कोमल सृष्टि, सुनन्दा रक्षित, रौशनी गुप्ता, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ पारिक, नगर अध्यक्ष सोईन अंसारी, अभिमन्यु यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, युवा कांग्रेस प्रवक्ता विकास कुमार, आयुष केजरीवाल, गौरव जैन, विवेक जैन, पवन पारिक, अरूण चोखानी, संजय डोकानियां, प्रमोद मंडल सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
इसी क्रम में शाम 6 बजे सिविल सोसाईटी की बैठक हुई। जिसमें सामाजिक न्याय आंदोलन, भारत जोड़ो अभियान, लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान, गंगा मुक्ति आंदोलन, राष्ट्र सेवा दल, बिहार महिला समाज, ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस, लोक समिति, सर्वोदय मंडल, सम्पूर्ण क्रान्ति आंदोलनवादी मंच, बिहार फुले अम्बेडकर युवा मंच के सम्मानित सदस्यों, अध्यक्षों, सचिवों की भागलपुर में हो रहे लोक सभा चुनाव की रणनीति से संबंधित बैठक आयोजित की गयी। बैठक में निर्णय लिया गया कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिये महागठबंधन के पक्ष में नुक्कड़ सभा एवं सघन जन सम्पर्क अभियान चलाया जाय। इस बैठक में सर्वश्री संजय जी, गौतम जी, डॉ० प्रकाश चंद्र गुप्ता, डॉ० गणेश दत्त सिंह कुशवाहा, मो० हुमायूं, मो० शमीम, विलक्षण जी, योगेन्द्र जी, रिंकू जी, रामानंद जी, गौतम कुमार जी, तकी अहमद जावेद जी, मनोहर शर्मा जी सम्मिलित थे।
बैठक में महागठबंधन के प्रत्याशी श्री अजीत शर्मा को भी बुलाकर उनका मंतव्य लिया गया और उनसे यह वचन लिया गया कि सांसद बनने पर वे बिना किसी जाति या वर्गभेद के विकास कार्य करेंगे। श्री शर्मा ने सहर्ष इसे स्वीकार किया और कहा कि उन्होंने अपने विधायक काल में भी विकास के मामले में कभी भेदभाव नहीं किया और जैसी जहां की जरूरत हुई, काम किया।