ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया पुलिस ने जांच व तलाशी अभियान में बरामद किया 17 लीटर देशी शराब, दो के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

नवगछिया पुलिस ने जांच व तलाशी अभियान में बरामद किया 17 लीटर देशी शराब, दो के खिलाफ मामला हुआ दर्ज
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के पुलिस जिला नवगछिया में पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा के निर्देशानुसार लगातार जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान तथा अवैध ढंग से शराब निर्माण/भंडारण / बिक्री एवं अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं कुर्की अधिपत्र तामिला के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मिली गुप्त सूचना के आधार पर आदर्श थाना गश्ती टीम एवं एल०टी०एफ० टीम नवगछिया संयुक्त रूप से अवैध शराब के विरूद्ध छापामारी हेतु ग्राम नोनियापट्टी स्थित नंदलाल ऋषिदेव एवं घुटरना ऋषिदेव के घर के पास पहुँची तो पुलिस बल को देखकर दो व्यक्ति अपने-अपने घर से निकलकर भागने लगे। जिसका पीछा किया गया परंतु सकरी गली होने का कारण दोनों भागने में सफल रहे। स्थानीय लोगों के द्वारा भाग रहें व्यक्ति की पहचान दोनों भाई 1. नंदलाल ऋषिदेव 2. घुटरना ऋषिदेव पे०-स्व० भागवत ऋषिदेव सा०-नोनियापट्टी थाना- नवगछिया जिला-भागलपुर के रूप में की गई। तत्पश्चात् उक्त दोनों व्यक्ति के घर एवं आसपास की तलाशी लेने के क्रम में कुल 17 (5+12) लीटर देशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में नवगछिया थाना कांड सं0-133/24, दिनांक-20.04.24 धारा-30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत दोनों अभियुक्त के विरूद्ध कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।