नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन द्वारा आज सोमवार की सुबह-सुबह पार्वती वाटिका में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस मौके पर क्लब के चेयरपर्सन पवन कुमार सर्राफ, डायरेक्टर अजय कुमार रुंगटा, सचिव सुभाष चंद्र वर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार चिरानिया के साथ-साथ अभय प्रकाश मूनका, प्रवीण केजरीवाल, जयशंकर मंडल, गौरीशंकर सराफ, पवन कुमार चिरानिया, महेश शर्मा, ओमप्रकाश चिरानिया सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान सबों ने पृथ्वी की हरियाली को बनाए रखने पर चर्चा की और इसकी शपथ भी ली।