ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जय श्री श्याम के नारे से गुंजायमान हुआ नवगछिया नगर


विशाल निशान शोभायात्रा का जगह जगह हुआ स्वागत
नवगछिया। स्थानीय धार्मिक संस्था सांवरिया सरकार द्वारा "प्रीत के रंग सांवरे के संग" के दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन जहां अहले सुबह से ही श्रीगोपाल गौशाला में सजे श्रीश्याम दरबार में ज्योति पूजन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। वहीं सुबह साढ़े सात बजे मारवाड़ी विवाह भवन से एक विशाल निशान शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें 400 महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा हाथों में निशान लेकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए लगभग ग्यारह बजे श्रीगोपाल गौशाला स्तिथ श्रीश्याम दरबार मे बाबा श्याम को अर्पित किया गया। इस दौरान पूरा नगर जय श्रीश्याम के नारे से गुंजायमान होता रहा।
यह विशाल निशान शोभायात्रा मारवाड़ी विवाह भवन से निकलकर शहीद टोला, मक्खातकिया चौक, प्रोफेसर कालोनी, गरीबदास ठाकुरवाड़ी, महाराज जी चौक, हड़िया पट्टी, दुर्गा मंदिर रोड, छोटी ठाकुरबाड़ी रोड़ से मेन रोड के रास्ते पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए श्री गोपाल गौशाला पहुंची। जहाँ पंडित नीरज शर्मा एवं पंडित भोला शर्मा के मंत्रोच्चारण के साथ भक्तों ने बाबा की ज्योत का पूजन किया। इस निशान शोभायात्रा में जगह जगह नवगछिया की सामाजिक संस्थाओं नवगछिया जागृति, श्री श्याम भक्त मंडल, मित्र सेवा संघ, क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया, बाबा गणिनाथ सेवा समिति, मारवाड़ी युवा मंच, श्याम दीवाने एवं अन्य संस्थाओं के सदस्यों द्वारा भक्तों के लिए फल, नींबू पानी, बेल शरबत, फ्रूटी इत्यादि के अलावा फूलों की वर्षा की व्यवस्था की गई थी।
इस विशाल निशान यात्रा में नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव के द्वारा पूरे रास्ते में सफाई की समुचित व्यवस्था की गई थी। जिससे पैदल निशान यात्रियों को चलने में बहुत ही सुविधा हुई। इस निशान शोभायात्रा में आगे आगे घोड़े, उसके बाद बाबा श्याम का रथ, फिर ढोल नगाड़े, रंगीला डांस, बाबा की झांकी के साथ भक्त हाथों में श्रीश्याम निशान लेकर झूमते गाते चलते नजर आ रहे थे। इस निशान यात्रा में सांवरिया सरकार के विकास चिरानिया, शिवम सर्राफ, राहुल यादुका, पारस खेमका सहित सभी सदस्यों के अलावा नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, प्रमुख समाजसेवी पवन कुमार सर्राफ, श्रीगोपाल गौशाला के सचिव रामप्रकाश रुंगटा, रंजन केडिया, मौसम बाबा, श्रीधर शर्मा, विक्रम भुडोलिया, श्रीश्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष अनिल केजरीवाल, वरुण केजरीवाल, विनय प्रकाश, संतोष गुप्ता आदि साथ साथ चल रहे थे।