ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया गौशाला में हुई विहिप और बजरंग दल की बैठक

नव-बिहार समाचार, नवगछिया : स्थानीय गोपाल गौशाला परिसर में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता प्रवीण भगत ने की। मौके पर मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के सीमांचल प्रांतीय प्रभारी अमरनाथ सिंह ने सनातन हिंदू धर्म के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि हिंदू को बंटने नहीं देंगे।

बैठक में समाजिक समरसता प्रमुख उत्तर बिहार रामविलास शर्मा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक लकी चंद्र ने सभी युवाओं का मार्ग दर्शन किया। बैठक में पांच हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। तीन हजार विश्व हिंदू परिषद के हित चिंतक सदस्य बनाए जाएंगे। छह दिसंबर को शौर्य दिवस पर भव्य कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है। मौके पर कार्यवाहक आरएसएस मुकुल, सरवन बिहारी, विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक कुमार गौरव उर्फ मनीष, बजरंग दल के प्रमुख गौरव कुमार, प्रभाष कुमार, चंद्रशेखर सिंह नेपाली, सरवन ठाकुर, राजीव कुमार, गौतम यादव, दिलखुश कुमार शर्मा, दयाराम चौधरी आदि मौजूद रहे।