नवगछिया पुलिस ने 27 लीटर देशी शराब एवं 1600रू नगद के साथ एक को किया गिरफ्तार
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। गुप्त सूचना के आधार पर आदर्श थाना गश्ती टीम द्वारा नोनियापट्टी स्थित शराब कारोबारी शिवशंकर ऋषिदेव के गुमटी में की गई छापामारी के क्रम में कुल 27 लीटर देशी शराब एवं 1600/रू नगद बरामद किया गया। इसके साथ ही शिवशंकर ऋषिदेव पे० विन्देश्वरी ऋषिदेव सा० नोनियापट्टी थाना-नवगछिया जिला-भागलपुर को भी मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नवगछिया थाना कांड सं0-138/24, घारा-30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उक्त गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।