ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर से श्रीलंका सेमिनार में शामिल होने गए टीएमबीयू के तीन प्रोफेसर

नव-बिहार समाचार, भागलपुर : श्रीलंका के जाफना विश्वविद्यालय में आगामी 28 से 30 नवंबर तक आयोजित हो रहे तीन दिवसीय सेमिनार में भाग लेने के लिए शनिवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के भुष्टा अध्यक्ष प्रोफेसर डीएन राय, प्रोफेसर मुश्फिक आलम और डॉ. जयंत कुमार रवाना हो गए।

रवाना होने से पहले प्रोफेसर राय ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस सेमिनार में सांस्कृतिक रिश्ता, भारत व श्रीलंका विषय पर चर्चा होगी। इसमें कई देशों के शिक्षाविद शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के सेमिनार में हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका से निमंत्रण मिलना अपने विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है इसलिए हमारा प्रयास होगा कि हम वहां अपनी बातें रखकर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाएं।

बताते चलें कि ये तीनों प्रोफेसर ट्रेन से कोलकाता और फिर वहां से हवाई मार्ग के जरिए श्रीलंका जाएंगे। इस बाबत तीनों प्रोफेसर को ट्रेन पर चढ़ाने के लिए डॉ. रमण सिंहा, प्रो. नवल, प्रो. अमरकांत सिंह, प्रो. मनोज कुमार, प्रो. पीसी चौधरी, प्रो. राजीव सिंह समेत दर्जनों लोग भागलपुर स्टेशन पहुंचे थे।