ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: राष्ट्रीय लोक अदालत आज, होगा सैकड़ों मामलों का निपटारा

नव-बिहार समाचार (नस), नवगछिया : व्यवहार न्यायालय नवगछिया के परिसर में नौ सितंबर शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित किया जाएगा। इस लोक अदालत में सैकड़ों मामलों के निष्पादन के लिए पांच बेंच बनाए गए हैं।

प्रथम बेंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम ओम सागर मौजूद रहेंगे। इनके सहयोग में अधिवक्ता कृष्ण कुमार आजाद के अलावा सुरेंद्र प्रसाद एवं सुधाकर प्रसाद तथा बिंदेश्वरी मंडल रहेंगे। यहां यूको बैंक के मामलों का भी निष्पादन होगा।

जबकि बेंच नंबर दो पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संतोष कुमार रहेंगे। इस बेंच पर अधिवक्ता नवीन कुमार और  मुकेश शर्मा के अलावा राजीव कुमार, रवि रंजन पटेल मौजूद रहेंगे। यहां स्टेट बैंक से जुड़े मामलों का भी निष्पादन होगा।

वहीं बेंच नंबर तीन पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार पांडेय के साथ अधिवक्ता राकेश कुमार चौधरी के अलावा सहयोगी कृपा शंकर सिंह और अल्फजल हुसैन एवं मो शहवाज आलम होंगे। यहां पुराने और पेंडिंग मामलों का निष्पादन होगा।

इसके अलावा बेंच नंबर चार पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार यादव के साथ अधिवक्ता प्रेमलता कुमारी के अलावा सहयोगी मो मोकिम और विकास कुमार सहित चंदन कुमार उपाध्याय भी रहेंगे।यहां बिहार ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा तथा कैनरा बैंक के मामलों का निष्पादन होगा।

पांचवे बेंच पर मुंसिफ तरुण कुमार झा के साथ अधिवक्ता कृष्ण कौशल सिंह के अलावा मृत्युंजय कुमार और ब्रजेश चौधरी तथा रमेश सिंह रहेंगे। यहां सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक तथा अन्य बैंकों के मामलों का निष्पादन किया जाएगा।

इसके अलावा एक हेल्प डेस्क बनायी जाएगी। जहां लिपिक सुब्रत नारायण, आदेशपाल प्रमोद कुमार के अलावा पारा विधिक स्वयं सेवक अजय कुमार शर्मा मौजूद रहेंगे।