ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

CBSE 12वीं : नोएडा की रक्षा बनीं आॅल इंडिया टॉपर, चंडीगढ़ की भूमि बनीं सेकंड टॉपर

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), नईदिल्ली: काफी उहापोह के बाद आज रविवार को सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आ ही गया है. एक बार फिर लड़कियों ने इसमें बाजी मारी हैं. नोएडा की रक्षा गोपाल आॅल इंडिया टॉपर बनी हैं. वे आर्ट्स स्ट्रीम की स्टूडेंट हैं. इतना ही नहीं, दूसरे नंबर पर भी लड़की ही रही है. चंडीगढ़ की साइंस स्ट्रीम की स्टूडेंट भूमि सावंत दूसरे नंबर पर रहीं. वहीं चंडीगढ़ के ही आदित्य नैना व मन्नत लूथरा को तीसरा पोजिशन आया. ये दोनों कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स हैं. बता दें इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में 10,98,891 स्टूडेंट्स ने शिरकत की थी. इनमें पटना जोन से 80899 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

जानकारी के अनुसार नोएडा के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की रक्षा गोपाल ने सीबीएसई 12वीं में 99.6% मार्क्स प्राप्त किये. खास बात रही कि रक्षा को तीन सब्जेक्ट्स इंगलिश, पॉलिटिकल साइंस और इकॉनॉमिक्स में फुल मार्क्स
100-100 मिले हैं, जबकि इतिहास और मनोविज्ञान में 99-99 नंबर मिले हैं. इसी तरह आॅल इंडिया रैंक में सेकंड टॉपर साइंस स्ट्रीम की भूमि सावंत रहीं. चंडीगढ़ की भूमि को 99.4% अंक मिले. तीसरे नंबर पर दो छात्र रहे हैं, आदित्य जैन और मन्नत लूथरा. ये दोनों भी चंडीगढ़ के ही हैं. कॉमर्स स्ट्रीम के इन दोनों छात्रों को 99.2-99.2% मार्क्स मिले हैं.

नोएडा की रक्षा गोपाल बनीं आॅल इंडिया टॉपर

खास बात बोर्ड ने छात्रों को रिजल्ट को लेकर किसी प्रकार की कोई प्रॉब्लम नहीं हो, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 18000118004 जारी किया गया है. इस पर छात्रों की मनोवैज्ञानिक काउंसिलिंग की जायेगी. यह हेल्पलाइन नंबर पर सुबह 8 से रात 10 बजे रात तक खुला रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने टॉपरों को बधाई दी है. मालूम हो कि आॅल इंडिया लेवल पर इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में 10,98,891 स्टूडेंट्स ने शिरकत की थी. इनमें पटना जोन से 80899 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. पिछले साल इससे 3% कम स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. पटना जोन से शामिल होनेवाले स्टूडेंट्स में 52579 छात्र और 28320 छात्राएं रहीं.