ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में भी बीएड की पढ़ाई की उठी मांग, छात्रों में रोष व्याप्त


शिक्षा के क्षेत्र में नवगछिया भी किसी जिला से कम मायने नहीं रखता है। जहां महिला कालेज सहित कई कालेज स्थापित हैं। जहां छात्र-छात्राओं की भी अच्छी संख्या है। लेकिन गंगा और कोसी के बीच बसे नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र में बीएड की पढ़ाई नहीं हो रही है। जिसकी वजह से यहाँ के छात्र-छात्राओं को गंगा पार भागलपुर जाकर इसकी पढ़ाई करनी होती है।
इस कमी को दूर करने को लेकर अब नवगछिया में भी छात्र-छात्राओं द्वारा बीएड की पढ़ाई की मांग उठने लगी है। इसी मांग के तहत नवगछिया स्थित मदन अहल्या महिला महाविद्यालय की छात्र राष्ट्रीय जनता दल की अध्यक्ष आराधना रानी ने कालेज के माध्यम से भागलपुर के कुलपति को एक आवेदन भेजा है। शुक्रवार को दिये आवेदन के बाद पत्रकारों को बताया कि इसके बगैर पढ़ाई अधूरी रह जाती है।इस पढ़ाई के पूरी होने से नियोजन में काफी मदद मिलती है।
बताते चलें कि भागलपुर स्थित तिलकामांझी भागलपुर विवि के कुलपति द्वारा इस पढ़ाई को प्रारम्भ करने के लिए  नए नौ कालेज के नामों की सूची भेजी है। जिसमें नवगछिया के एक भी कालेज का नाम नहीं है। जिससे अन्य कालेज के छात्रों में भी रोष व्याप्त हो गया है।