अपनी समस्या के लेकर थाना पहुंचने वाले पीड़ितों की समस्या को गंभीरता से सुनकर उसका यथासंभव निदान का निर्देश शुक्रवार को नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने जिले के सभी थाना अध्यक्षों को दिया है। एसपी शेखर कुमार ने कहा कि पीड़ितों की समस्याओं को नजर अंदाज नहीं करें। सूचना मिलते ही तत्काल घटना की जांच करें।
एसपी ने कहा कि कई पीड़ितों की यह समस्या रहती है की जब वे अपनी समस्या को लेकर थाने गये तो स्थानीय थाने की पुलिस ने उनकी समस्या को सुनने से इंकार कर दिया। यह एक गंभीर मामला है । पेट्रोल पंप और बैंक के समीप तथा अंदर लगातार निगरानी रखें। इस मौके पर एसपी ने दुर्गा पूजा और बकरीद पर्व के शांति पूर्वक सम्पन्न होने को लेकर सभी थानाध्यक्षों को धन्यवाद भी दिया।