ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दीवाली व छठ पर रेल में होगी विशेष सतर्कता


दीवाली व छठ पर्व पर ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा व सतर्कता के बावत एडीजी (रेलवेज) ने व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
एडीजी द्वारा भेजे गए सकरुलर के मुताबिक छठ व दीवाली के दौरान ट्रेनों में यात्रियों को सकुशल उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विशेष टीम गठित की जाएगी इस दौरान जहरखुरानों पर विशेष नजर रखी जाएगी.
दीवाली व छठपूजा के पर्व को देखते हुए दिल्ली व मुम्बई से होकर बिहार तक जाने वाली ट्रेनों में खास चौकसी की जाएगी इन त्यौहारों पर बड़ी संख्या में यूपी व बिहार के लोग दिल्ली, मुम्बई, लुधियाना, अमृतसर आदि स्थानों से अपने घर को लौटते हैं.
यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए जहरखुरानों व ट्रेनों में अपराध करने वाले अन्य बदमाशों का गिरोह भी सक्रिय हो जाता है ट्रेनों और स्टेशनों पर पर्व के दौरान यात्रियों को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए एडीजी रेलवेज) की तरफ से कई बिंदुओं पर दिशानिर्देश भेजे गए हैं.
अनुभाग में सुरक्षा व एहतियाती उपायों की पूरी जिम्मेदारी एसपी रेलवे पर डाली गयी है. गोरखपुर स्टेशन पर सुरक्षा व निगरानी की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर एचके त्यागी संभालेंगे उनके सहयोग के लिए वरिष्ठ उप निरीक्षक को भी लगाया गया है.
पर्व के दौरान स्पेशल डय़ूटी में पांच दारोगा, 30 कांस्टेबिल लगाए जा रहे हैं स्पेशल डय़ूटी 12-12 घंटे की शिफ्टवार होगी रात में सिपाहियों की संख्या दस और बढ़ा दी जाएगी.
दीवाली-छठ स्पेशल डय़ूटी में बिहार से यहां कैम्प कर रहे जवानों को भी सहायतार्थ लगाया जाएगा इनकी मदद वीडियोग्राफी के संबंध में ली जाएगी.