ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक मजदूर की मौत


नवगछिया में एनएच 31 पर गुरुवार की देर शाम एक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक मजदूर की मौत हो गयी। घटना लक्ष्मी होटल के पास की बतायी जा रही है। इस दुर्घटना के तुरंत बाद लोगों ने घायल मजदूर को तत्काल नवगछिया स्थित अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रसिक मण्डल (45 वर्ष) पिता झौरी मण्डल के रूप में हुई।
घटना की सूचना पाते ही मृतक के पिता, पत्नी और बेटी तथा अन्य परिजन अनुमंडलीय अस्पताल पहुँच गए । जहां का माहौल पूरी तरह से गमगीन हो चुका था । मृतक के पिता ने बताया कि रसिक रोज मजदूरी कर अपना घर किसी तरह से चलाता था। अब इसके परिवार का क्या होगा। आज भी कहीं से यह मजदूरी कर घर लौटने के लिए एनएच पर आया था।