ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अमेरिका में शटडाउन संकट खत्म, ओबामा ने विधेयक पर किया हस्ताक्षर


अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज सुबह कर्ज सीमा बढ़ाने संबंधी विधेयक पर हस्ताक्षर कर इसे कानून का रूप दे दिया. इससे 16,700 अरब डॉलर की मौजूदा कर्ज सीमा बढ़ गई है और 16 दिनों से जारी गतिरोध दूर हो गया है.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने एक बयान जारी कर कहा है कि ओबामा ने विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिया है, जिससे संघीय सरकार को 15 जनवरी 2014 तक के लिए सरकार चलाने के संबंध में राजकोष मिल गया है.
विश्वबैंक के अध्यक्ष जिम यंग किम ने कहा, ‘यह विकासशील देशों और दुनिया के गरीब लोगों के लिए एक खुशखबरी है. वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए जोखिम पैदा हो गया था, लेकिन संसद द्वारा विधेयक पारित होने से अंतरराष्ट्रीय समुदाय को राहत मिली है.’
आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लेगार्दे ने कहा कि आगे चलकर और अधिक टिकाउ ढंग से कर्ज सीमा बढ़ाकर राजकोषीय नीति को लेकर अनिश्चितता कम करना आवश्यक होगा.’ ओबामा द्वारा विधेयक पर हस्ताक्षर करने के तुरंत बाद व्हाइट हाउस के बजट प्रबंधन विभाग ने संघीय एजेंसियों को नोटिस जारी कर घर बैठे कर्मचारियों को आज से ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया.
इसके पहले सरकार का कामकाज बंद होने के कारण उत्पन्न गतिरोध को खत्म करने और कर्ज की सीमा बढ़ाने के लिए तय की गई मध्य रात्रि की समय सीमा समाप्त होने से पहले ही सीनेट ने इससे संबंधित विधेयक को 18 के मुकाबले 81 मतों से मंजूरी दे दी थी.
ओबामा ने कहा कि सरकार का कामकाज फिर से सही दिशा में शुरू होगा. उन्होंने कहा, ‘हम तत्काल सरकार का कामकाज फिर से शुरू करेंगे और हम अनिश्चितता के बादल हटाने और व्यवसाय तथा अमेरिकी जनता की असहजता दूर करना शुरू कर सकते हैं.’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ सुझाव मिले हैं कि वह कैसे आगे बढ़ सकते हैं, अपने काम पर ध्यान कैसे दे सकते हैं और संकट के दौरान खोया अमेरिकी नागरिकों का विश्वास कैसे जीत सकते हैं.'
उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान अमेरिकी जनता का जो विश्वास खत्म हुआ है उसे हासिल करने सहित हमारे सामने बहुत काम हैं और हम वास्तविक मुद्दों का समाधान कर इसकी शुरुआत कर सकते हैं.’
ओबामा ने कहा कि वह किसी के भी साथ काम करने को इच्छुक हैं. उन्‍होंने कहा, ‘मैं यूएस की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने, नए रोजगार सृजित करने, मध्यम वर्ग को मजबूत बनाने और हमारी अर्थव्यवस्था को दीर्घकाल के लिए व्यवस्थित करने वाले किसी भी विचार पर साथ काम करना चाहता हूं.’
ओबामा ने कहा. ‘मैंने कभी इस बात पर विश्वास नहीं किया कि अच्छे विचारों पर डेमोक्रैट का एकाधिकार है. हमारी सरकार का कामकाज बंद होने के मुद्दे पर मतभेदों के बावजूद मैं मानता हूं कि डेमोक्रैट और रिपब्लिकन अमेरिका की प्रगति के लिए मिलकर काम कर सकते हैं.’ उन्होंने कहा कि एक बार इन मुद्दों का समाधान हो जाए तो वह आव्रजन और फार्म विधेयक पर कदम आगे बढ़ाएंगे.'
राष्ट्रपति ने कहा. ‘हम जानते हैं कि इनसे हमारी अर्थव्यवस्था को मदद मिलेगी. हम यह इस साल से पहले कर सकते थे. हमें एक कानून पारित करने की जरूरत है, जो हमारी चरमरा चुकी आव्रजन प्रणाली को मजबूत कर सकेगी.'