नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा प्रखण्ड के सहौड़ा गाँव के समीप कोसी नदी में जलस्तर वृद्धि के कारण भीषण कटाव जारी हो गया है | जिससे लोगों में भारी दहशत व्याप्त हो गयी है। कई परिवार के लोग घरों से अपने सामानों को सुरक्षित जगहों पर ले जाना शुरू कर दिये हैं।
पंचायत के मुखिया मुक्ति नाथ सिंह ने बताया कि बुद्धवार की दोपहर दो बजे से यहा कटाव शुरू हुआ था। आज 24 घंटे के दौरान लगभग 50 एकड़ जमीन कोसी नदी के गर्भ में समा चुकी है। फिलहाल कोसी नदी की दूरी अब गाँव से महज 50-60 गज ही बची है। अगर कोसी के कटाव की यही गति कायम रही तो एक से दो दिन में गाँव का कटना शुरू हो जायेगा | जैसा कि 1987 में हुआ था।
उस समय 36 एकड़ में बसा सहौड़ा गाँव पूरी तरह से कोसी के गर्भ में समा गया था। जहां के लोगों ने इस पुरानी रेलवे लाइन पर तब से शरण ले रखी है। अब इस पर भी भीषण खतरा मंडरा गया है। जहां अधिकांश लोग महा दलित, अतिपिछड़ा जाति के हैं।
मुखिया के अनुसार इस कटाव की सूचना बीडीओ, एसडीओ तथा जिला प्रशासन को मिल चुकी है। जहां कटाव निरोधी कार्य तत्काल कराना जरूरी है। जिससे यहाँ रह रहे लगभग 1500 परिवार के जान माल की सुरक्षा हो पायेगी।